मऊ /अधिकारों से वंचित, अस्पृश्य, अछूत, समाज की मुख्यधारा दूर थारु बस्ती रविवार की सुबह से दोपहर तक गुलजार रही. सबको मिठाई, गुझिया, बिस्कुट, टाफी, रंग-गुलाल का वितरण किया गया. उत्साह से लबरेज बच्चों, बुढ़ों, जवानों तथा महिलाओं ने विविध रंग के गुलाब एक दूसरे को लगाने के साथ आसमान में उड़ाकर अपनी खुशियों को व्यक्त किया. शारदा नारायन हास्पिटल के निदेशक, लायंस क्लब अध्यक्ष डा. संजय सिंह जी, डा. सुजीत सिंह जी, प्रिय देव प्रताप सिंह, निवर्तमान प्रधान भाई रामभवन यादव जी, भाई शिव कुमार सिंह, प्रदीप, बड़े भाई धीरेंद्र सिंह, अनुज दिव्य प्रकाश सिंह, हरेराम सिंह लोहा, बस्ती संचालक मदन थारु, नीलम थार, शैलैंद्र ने सबको अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दिया. डा. संजय सिंह जी ने कहा कि गरीब और मलीन थारु बस्ती सर्वांगीण रुप से सामाजिक बदलाव को आत्मसात कर रही है. समरस समाज निर्माण के उद्देश्य से सनातन पर्व होली को बस्तीवासियों के साथ मनाया गया. गरीबों के चेहरे मुस्कान होना ही असली होली है. पुरुषार्थ सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया.