रिपोर्ट – विवेक जायसवाल
स्थान – बलिया उत्तरप्रदेश
दिनांक – 28-05-2021
बलिया / कहते है किसी के दर्द का एहसास तब महसूस होता है जब खुद को वह दर्द मिलता है । ऐसा ही एक मामला मनियर ब्लाक अंतर्गत भेंखरिया गांव के नव निर्वाचित प्रधान से जुड़ा हुआ है | जिन्होंने oxygen की कमी को बहुत करीब से महसूस किया तो उन्होंने संकल्प लिया मेरे गांव के कई ऐसे लोग है जो गरीबी ओर पैसे की किल्लत को झेल रहे है और उन लोगो को oxygen की दिक्कत न आए इस लिए इन्होंने oxygen के साथ साथ कोरोना से संबंधित कई बचाव किट को अपने गांव किं जनता के लिए उपहार कर दिया।आइए पुरा मामला बताते नव निर्वाचित प्रधान रितु सिंह पत्नी अजय सिंह उर्फ टुनटुन इन्होंने गांव में प्रधानी का चुनाव भारी वोट से जीत तो दर्ज किया लेकिन वोट गिनती के समय नव निर्वाचित प्रधान रितु सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई और वह लखनऊ हॉस्पिटल में भर्ती हो गई जहा उनको oxygen की भारी कमी हो गई और oxygen के दर्द को उन्होंने काफी करीब से महसूस किया इनका कहना है कि मै एक सम्पूर्ण परिवार से थी तो उस मुश्किल गाड़ी का सामना कर लिया लेकिन हमारे गांव के कई ऐसे लोग हैं जो इस मुश्किल घड़ी में पढ़ने के बाद जल्दी संभल नहीं पाएंगे इसलिए इन्होंने शपथ ग्रहण करते ही ग्राम विकास अधिकारी की पहली बैठक में इन्होंने अपने गांव को कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपने निजी खर्चे से 2 ऑक्सीजन,कन्सन्ट्रेट, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, और कोरोना की दवा उपलब्ध कराई गांव की जनता को इस के साथ-साथ आसपास के लोग इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।[videopack id=”7939″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/05/VID-20210528-WA0025.mp4[/videopack]
बाइट – रितु सिंह [नवनिर्वाचित प्रधान गांव भेखरिया]