*लगातार हत्या बढ़ते अपराध के साथ चोरी की घटनाओं ने फैलाई थी सनसनी*

*लापरवाही के चलते विजय सिंह के निलंबन के बाद नवागत कोतवाल ने किया कार्यभार ग्रहण*

🔴विनय गुप्ता की रिपोर्ट
🔻रुद्रपुर देवरिया। पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा द्वारा क्षेत्र में बढ़ते अपराध और कार्यो में लापरवाहियों के चलते सोमवार रात इंस्पेक्टर विजय सिंह को निलंबित कर दिया गया। और उनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात राजू सिंह को रुद्रपुर कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। राजू सिंह ने देर रात ही कोतवाली का कार्य भार संभाल लिया। और मंगलवार को उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अपराध को नियंत्रण करना पहली जिम्मेदारी होगी। शासन द्वारा अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्य को प्राथमिकता दिया जाना तथा आम जनता की शिकायतों उनके समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता हैं।कोतवाली पुलिस किसी को भी कानून का उलंघन करने की इजाजत नही देगी आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखेगी और जरूरत होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी।
गौरतलब हैं कि कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार हत्याओं और अपराधिक घटनाओं के साथ चोरी जैसी घटनाओं से आम लोगो मे दहशत का माहौल हैं। बीते दिनों महाराजगंज में बाप बेटे की रंजिश बश गला काटकर निर्मम हत्या की सनसनी खेज घटना, गोनाह सुरतपुरा में राजमिस्त्री सुशील सिंह की लाठी डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या। रुद्रपुर नगर से लेकर के रामलक्षन पुलिस चौकी क्षेत्र में लगातार घटी चोरी की घटना, जमीनी विवाद की तमाम घटना जैसे अपराध के साथ नगर में चल रहे कई मुहल्लों में जुए के अड्डों को बंद कराना नवागत कोतवाल के लिए बड़ी चुनौती हैं।