करहल/मैनपुरी

*जैन समाज के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर अनोप मण्डल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन*

एसडीएम करहल को जैन समाज ने ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग

जैन समाज का विरोध करने पर समाज के लोगो ने पीएम के नाम पत्र लिखकर सीबीआई जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है

समाज के लोगो का आरोप अनोप मण्डल ग्रामीण क्षेत्र में जैन समाज के साधू व साध्वियों के खिलाफ दुष्प्रचार कर जहर घोलने का कर रहे काम

पत्र में आरोप लगाया है कि अनोप मण्डल ने जैन समाज के खिलाफ हिंसा भड़काने में मुख्य भूमिका निभाई

पत्र में आरोप लगाते हुए बताया है कि विगत वर्षों में हुई 150 जैन समाज के साधुओं की हत्याओं में अनोप मण्डल का हाथ, सीबीआई जांच कराकर हो कड़ी कार्यवाही

भारतीय जैन मिलन के तत्वाधान में पदाधिकारियो ने सौपा उपजिलाधिकारी करहल को ज्ञापन

ज्ञापन में कई मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन

रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी
9412160009