बस्ती / 25जून आर्य समाज नई बाजार पुरानी बस्ती के तत्वावधान में आयोजित “घर घर यज्ञ हर घर यज्ञ “अभियान के अन्तर्गत आज स्वर्गीय लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता की स्मृति में ॠतु अनुकूल सामग्री के साथ सुर्तीहट्टा मुहल्ले में विधि विधान से यज्ञ कर आमजनमानस को वैक्सीन लगवाने व कोरोना से बचाव के उपाय सुझाए गए। शिक्षिका एकता गुप्ता ने महिलाओं और 18 वर्ष से ऊपर की युवतियों को पूरे परिवार को वैक्सीन लगवाने का दायित्व स्वयं लेने की प्रेरणा दी। यज्ञाचार्य आदित्य नारायण ने कहा कि रोगों व दुःखों का मूल कारण हमारी आवश्यकताएं नहीं बल्कि हमारी इच्छाएं हैं। हमारी आवश्यकताएं तो कभी पूर्ण भी हो सकती हैं मगर इच्छाएं कभी पूरी नहीं हो सकतीं। इसलिए हमें सीमित इच्छाओं के साथ जीवन जीना चाहिए। यज्ञ मे मुख्य रूप से पुरोहित राधेश्याम आर्य, उपेन्द्र आर्य, निकिता गुप्ता, अतुल गुप्ता, ममता गुप्ता, गोदावरी गुप्ता, अमित गुप्ता, राम तनय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
गरुण ध्वज पाण्डेय।