जिला अस्पताल के पीआईसीयू में बढ़ेगा 14 बेड
– तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी
बस्ती, 2 जून 2021
कोरोना की तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों के कोरोना से प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में संचालित पीआईसीयू पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट(पीआईसीयू) में वेंटीलेटरयुक्त बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। यहां पर पहले से ही पीआईसीयू में वेंटीलेटरयुक्त 15 बेड हैं।
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि चिल्ड्रेन वार्ड भवन की दूसरी मंजिल पर अतिरिक्त 14 बेड लगाए जा रहे हैं। सभी पर वेंटीलेंटर की सुविधा होगी। उनके यहां पहले से ही 15 बेड का पीआईसीयू संचालित है। जेई व एईएस मरीजों को यहां पर भर्ती किया जाता है। बच्चों में कोरोना की आशंका को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। यहां पर्याप्त प्र्याप्त संख्या में बालरोग विशेषज्ञ मौजूद हैं। डॉ. वर्मा ने बताया कि वैसे तो जिला अस्पताल नान कोविड अस्पताल है, लेकिन यहां पर ट्रामा सेंटर होने के कारण पहले मरीज यहीं पर लाए जाते हैं। जांच आदि की प्रक्रिया यहीं पूर्ण की जाती है। जांच में कोविड पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है। इस दौरान मरीजों को जिला अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों बस्ती भ्रमण के दौरान मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल के पीआईसीयू का निरीक्षण किया था। मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल के पीआईसीयू में उन्होंने पर्याप्त बेड की संख्या रखने को अधिकारियों को निर्देशित किया था। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में 50 बेड तैयार किया जा रहा है। जिला अस्पताल में 14 बेड बढ़ाया जा रहा है।