सरकार के सक्रिय प्रयास से महामारी से मिल रही निजात,

गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ धमेंद्र सिंह ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों से वर्चुवल बैठक की। सर्वप्रथम उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा उठाए कदमों पर चर्चा की। बताया कि कोविड संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने korona कर्फ्यू की मियाद 24 मई तक बढ़ा दी है। इस दौरान जरूरी सेवाओं और वैक्सिनेशन का कार्य जारी रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा सरकार ने लॉक डाउन के कारण सबसे अधिक प्रभावित दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी, ठेला और रिक्शा चालकों जिनकी संख्या करीब एक करोड़ है, को हर माह 1 हजार रुपए देने का फैसला किया है। इसी तरह अंत्योदय और पात्र गृहस्थी श्रेणी के कार्ड धारकों को तीन माह तक प्रति यूनिट तीन किलो गेंहू और दो किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी जी korona संक्रमण से उबरने के बाद मंडल स्तर पर दौरा करके इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। इस प्रयास की बदौलत गोरखपुर में भी आक्सीजन समेत स्वास्थ्य के लिए जरूरी अन्य उपकरणों की आपूर्ति जरूरत के हिसाब से हो रही हैं। सरकार की तैयारी जनता को जल्दी से जल्दी कोरॉना महामारी से निजात दिलाने की हैं। इस वर्चुवल बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने जिले वार उत्पन्न संकट और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीड बैक भी दिया, जिससे प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा। वर्चुवल बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिन्हा, विश्वजीताशु सिंह आशु, महामंत्री प्रदीप, सुनील गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन, क्षेत्रीय कार्यालय सह मंत्री पंकज जायसवाल, आईटी सेल के संयोजक अनादि प्रिय पाठक, सोशल मीडिया संयोजक सौरभ अग्निहोत्री आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। वर्चुवल बैठक में विधान सभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओ विशेष कर हिंदुओ पर किए जा रहे अत्याचार पर चिंता जताई गई। क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर से केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की ताकि भाजपा कार्यकर्ताओ पर अत्याचार और हिंदू समाज का पश्चिम बंगाल से पलायन रोका जा सके।