मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र

मथुरा (छाता): दहेज के लोभीयों ने विवाह होने के16 महीने बाद ही विवाहित की दहेज की खातिर पीट-पीट हत्या कर दी थाना छाता कोतवाली के अंतर्गत गांव नरी में रात्रि को एक नवविवाहिता की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी वही थाना छाता कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है लड़की के पिता ने बताया कि उसने अपनी पुत्री हेमलता की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दिनांक 16 फरवरी 2020 को नरी गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र पुत्र अमरी के साथ की थी शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल जन उनसे दहेज की मांग करने लगे और दहेज ना देने पर उसी दिन से उस लड़की को प्रताड़ित करते रहे और गत रात्रि दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण उसकी पुत्री हेमलता को हरीश चंद्र पुत्र अमरी विमला पत्नी अमरी मनोज पुत्र अमरी जयपाल पुत्र भिकारी आदि ने पीट-पीटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी लड़की के पिता वीरपाल पुत्र राजपाल निवासी बरका ने थाना छाता कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है वही थाना छाता कोतवाली इंस्पेक्टर रवि त्यागी ने बताया कि इस संदर्भ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा