अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट,
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के ग्रामपंचायत तेंदुआ खुर्द,मठिया, बैजुडीहा, भीसवां, बेनिजोत् खरहरा,नटवा तथा कोल्हुआ में शिविर लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण किया गया।कुल 1925 लोगो को टीका लगा।टीकाकरण कार्य का निरीक्षण तहसीलदार चौरी चौरा वीरेंद्र गुप्ता,नायब तहसीलदार अलका सिंह,एम ओ आई सी डा0 ईश्वरलाल, डा0 फिरोज खान,बी पी एम अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया।