उपहार पाकर फूलों की तरह खिले नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे

🛑 सत्येंद्र यादव

💢मथुरा- कान्हा की नगरी मथुरा में दीपावली से पूर्व टीम पहल मथुरा रिफाइनरी के सदस्यों ने स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी द्वारा संचालित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एस.एफ़ स्ट्रीट स्कूल में आपसी जनसहयोग कर गरीब बच्चों के लिए लगभग दो लाख रूपए की लागत से स्कूली बैग-यूनीफॉर्म व गर्म वस्त्र आदि सामान देकर मिठाइयां वितरण कीं। वहां मौजूद लवनीश अग्रवाल ने बताया कि आज हम सभी इस दीपावली के अवसर पर एस.एफ़ स्ट्रीट स्कूल के सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत सारे गिफ्ट और मिठाईयां लाए हैं और हमें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां के बच्चो में जो पढ़ाई के प्रति जागरूक करने का काम इस संस्था ने किया है वह बहुत हीं सराहनीय है। साथ ही मौजूद मनीष ने कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को दिवाली की मिठाई खिलाकर की। उसके पश्चात् सभी बच्चों को गिफ्ट वितरण किये गये। जिसमें बैग, दो जोड़ी सॉक्स, सर्दियों के लिए गर्म कपड़े व यूनिफॉर्म दी गई। सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य भारत अग्रवाल ने सभी का आभा व्यक्त करते हुए कहा कि स्ट्रीट स्कूल के बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाने से बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं त्यौहारों का पता चलता है एवं संस्कृति को जानने की उत्सुकता उत्पन्न होती है। साथ ही साथ इससे हमें अपने शिक्षा मिशन में बहुत बड़ी मदद मिलती है, कहा कि भविष्य में ऐसे लोग और भी आगे आएं, जिससे हम सभी मिलकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ अधिक से अधिक खुशियां बांट सकें।