मऊ / 11 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद के सोनी धापा इण्टर कालेज मऊ के मैदान में जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ संयुक्त रूप से जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा दीपप्रवज्जवलित कर किया गया।


उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलायी गयी। ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र मंे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को

अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।शपथ ग्रहण के पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा 05 नये मतदाताओं को कलर ईपिक वितरित किया गया। इसके पश्चात् 03 बी0एल0ओ0 एवं 02 सुपरवाइजरों को उनके अच्छे कार्यो के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा

एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 व स्काउट के बच्चों की झांकी को हरी झण्डी दिखाकर मतदाताओं के जागरूकता हेतु रवाना किया गया। मतदाता दिवस पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं नये

मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से कहा कि लोकतन्त्र में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम अपने मत का प्रयोग कर अपनी पसन्द की सरकार बनायें जो आने वाले समय मे हमारा तथा हमारे देश-प्रदेश का विकास कर सके इसके लिए जरूरी है कि हम अपने सहित अपने परिवार का वोट अवश्य दिलायें।
उन्होने कहा कि सभी मतदाता बने सशक्त सर्तक सुरक्षित एवं जागरूक सशक्त लोकतंत्र सबकी भागीदारी है। राजेन्द्र राव व अरविन्द पाण्डेय शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जाकरूकता पर गीत प्रस्तुत किया गया।
अमृत पब्लिक स्कूल की छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत, चन्द्र पब्लिक स्कूल, आलियाॅ गल्र्स इण्टर कालेज, डी0ए0वी0 इण्टर कालेज, सोनी धापा इण्टर कालेज, राजीव गांधी महिला पी0जी0 कालेज, जीवनराम इण्टर कालेज, संत जोसफ इण्टर कालेज, रामस्वरूप भारती लीटिल फ्लावर चिल्डेªन स्कूल, दारूल उलूम निस्वा इण्टर कालेज, ए0एल0 नोमानी इण्टर कालेज द्वारा भाषण, सामुहिक नृत्य, एकांकी, नाटक, गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया।


उक्त अवसर पर जिला खादी एवं ग्रामोद्योग, राष्ट्रीय बालिका विकास, पशुपालन विभाग, कौशल विकास विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग, परिवहन विभाग, उद्योग विभाग, श्रम विभाग सहित समस्त विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरख योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर सहायक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।