🟥सहजनवा गोरखपुर पाली क्षेत्र

मीडिया लोकतंत्र की विश्वास है और पत्रकार उसके प्रहरी हैं। वगैर उसके स्वस्थ्य लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती है ।

उक्त बातें समाजसेवी एवं वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता रामबचन चौरसिया ने कही । वह होली मिलन समारोह की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से मुखातिब हो रहें थे। उन्होंने कहा कि- पत्रकार ही ऐसा वह वर्ग होता है,जो अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनमानस तक सूचनाओं को पहुंचाता है।

उन्हीं के द्वारा हमें सभी सूचनाओं का पता चलता है। हमारे आप-पड़ोस क्या चल रहा है । देश किस रास्ते पर जा रहा है । हम देश के लिए क्या कर सकते हैं । इन सबका श्रेय उन्हीं को जाता है। जनता व सरकार के बीच संवाद स्थापित करने वाले पत्रकारों का सम्मान व सुरक्षा हम सभी नागरिकों का दायित्व है। समय समय पर कार्यक्रम आपसी भाई चारे और को बढ़ावा देता है। उक्त अवसर पर सम्मानित पत्रकारो मे नितेश शुक्ला,सुखदेव पांडेय, राघवेंद्र त्रिपाठी, धर्मेंद्र यादव, यादवेंद्र यादव, बेचन शर्मा, आधा राम मिश्रा, शैलेश तिवारी, अशोक यादव, कन्हैया, चंदन तिवारी, नवीन भट्ट, संतोष भट्ट, शिवम सिंह,रामबरन सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।