✍️गफ्फार खान की रिर्पोट

🔴गोरखपुर (ब्रहमपुर )

क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय लक्ष्मणपुर के प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश यादव ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर शौचालय, पेशाब घर,बाउन्ड्री वाल को चुनाव से पहले ठीक कराने की मांग की है।क्योंकि इस बूथ को आदर्श बूथ बना दिया गया है।
प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश यादव ने दिये गये प्रार्थना पत्र में लिखा है कि कम्पोजिट विद्यालय लक्ष्मणपुर में शौचालय अधूरा है,पेशाब घर भी नही है। वाउन्डीवाल भी केवल तीन फीट ऊंची है।विद्यालय पर दो बूथ आवंटित है तथा इस विधानसभा चुनाव हेतु इस विधालय के बूथ को आदर्श बूथ बना दिया गया है।
खण्ड विकास अधिकारी सर्वजीत सिंह ने पत्र का संज्ञान लेते हुए सचिव जहरूल हक को चुनाव के दृष्टिगत बूथ का शौचालय,व दिवाल का प्लास्टर मरम्मत नियमानुसार कराया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।सचिव जहरूल हक से जब इस संबंध में बात की गई तो श्री हक ने कहा कि कार्य हो रहा है।मतदान के पहले सभी समस्या का समाधान हो जायेगा।