⭕वीरेंद्र सिंह

🛑अमेठी। संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय में संस्कृत विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्कृत विद्यालय देवीपाटन की प्रधानाचार्या डॉ० नीलम तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्या डॉ० पूनम सिंह ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्वागत भाषण संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ० कंचना पाण्डेय ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने संस्कृत भाषा और विषय की महत्ता को वैदिक काल से लेकर वर्तमान समय तक प्रासंगिकता को छात्राओं के सम्मुख विस्तार से प्रकट किया। इस अवसर पर छात्राओं ने संस्कृत गीत, भाषण, नाटक आदि की मनमोहक प्रस्तुत की। प्राचार्या डॉ० पूनम सिंह ने संस्कृत के ग्रंथों में वर्णित वैज्ञानिक तथ्यों को आज के वैज्ञानिक युग में उनकी सार्थकता को स्पष्ट किया। आभार प्रकाशन श्री शशांक त्रिपाठी ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे।