🔴देवरिया लार

दिनांक 22/02/2022 को विकास क्षेत्र लार में “कस्तुरबा बालिका विद्यालय” में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह की अध्यक्षता में शुरुआत की गई| स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्राओं द्वारा मतदाता शपथ कार्यक्रम, पोस्टर प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया| इस कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी विकास क्षेत्र लार आलोक कुमार और अभय कुमार मिश्र (ARP), देवेन्द्र कुमार (ARP),भारद्वाज दूबे, अवनीश कुमार मिश्र और पियुष वर्मा (स्वीप नोडल) गणेश पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह,पुनम यादव आदि उपस्थित रहे|
वहीँ ब्लॉक संसाधन केन्द्र लार परिसर में फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्युमरेसी प्रशिक्षण के दौरान सूरज श्रीवास्तव,अभय कुमार मिश्र, देवेन्द्र कुमार, आलोक कुमार और सोनी शर्मा (ARP) के द्वारा प्रशिक्षणोपरांत मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाता शपथ और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया| साथ ही लार के विभिन्न विद्यालयों संविलयित विद्यालय सतोतर, संविलयित विद्यालय रामनगर, संविलयित विद्यालय बनकटा अमेठिया, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हरखौली और प्राथमिक विद्यालय गयागीर में मतदाता शपथ कार्यक्रम के साथ साथ रंगोली प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, पोस्टर प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए|