संत कबीर नगर / बाबा तामेश्वरनाथ फिलिंग सेंटर देवरिया गंगा/नौरंगिया पर श्री ई० सुधांशु कुमार सिंह एवं सांसद प्रवीण निषाद के प्रयास से पेट्रोलियम एसोसिएशन संत कबीर नगर, अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ संतकबीरनगर एवं रोटरी क्लब संतकबीरनगर द्वारा जनपद वासियों को कोरोना से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से *18 वर्ष की आयु से सभी आयु वर्ग को कोविड-19 वैक्सिनेशन की व्यवस्था* कर कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी संतकबीरनगर औऱ मुख्य चिकित्साधिकारी सन्त कबीर नगर ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।
कैम्प का उद्घाटन श्रीराम चौहान मंत्री उद्यान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, स्वतंत्र प्रभार,अपर जिलाधिकारी संतकबीरनगर, श्री मनोज कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी, श्री संतोष कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर, डॉ इन्द्र विजय विश्वकर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ शकील रहमान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, श्री रामकुमार सिंह क्षेत्रिय अध्यक्ष- गोरखपुर क्षेत्र, ई० सुधांशु कुमार सिंह, ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर रोटे.डॉ विजय कुमार, रोटे. डॉ दिग्विजय नाथ पाण्डेय, सूर्य प्रकाश सिंह क्षेत्रिय मीडिया प्रभारी, अमर राय महामंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ सुनील कुमार राय, अष्टभुजा सिंह, अजय कुमार यादव मीडिया प्रभारी, टीम 18 से 44 – आदित्य सक्सेना, सीमा शर्मा, संजू गुप्ता, टीम 45+ संदीप कुमार पाण्डेय, प्रगति राय, कविता वर्मा, वन्दना चौरसिया, इंडियन ऑयल के अधिकारी श्री गौरव जोशी, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं अभिजीत सूर्यवंशी, आदि उपस्थित रहे। 18 से 44 वर्ष के 160 लोगों को औऱ 45 से अधिक आयु के 30 लोगों का टीकाकरण हुआ। 18 से 44 वर्ष का वैक्ससीन समाप्त हो जाने लगभग 50 लोग टीकाकरण से वंचित रह गये।।