✍️पत्रकार अंकित कुमार

8218954174

🟥करहल मैनपुरी।तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत नानमई में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।
शिक्षा चौपाल की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कपूर सिंह परिहार ने की । मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान राजेश शाक्य उपस्थित रहे।खंड शिक्षा अधिकारी कपूर सिंह ने सभी बच्चों के नामांकन और ठहराव पर जोर दिया। प्रधान राजेश शाक्य ने कायाकल्प के संबंध में सभी विद्यालय के संतृप्त होने की जानकारी दी।चौपाल का संचालन करते हुए एआरपी सतेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने सभी अविभावकों को निपुण भारत के संबंध में जानकारी दी।
शिक्षा चौपाल में ए आर पी विजयपाल, अंबारीश दुबे, हरगोविंद चौहान, प्रधानाध्यापक नीलम जैन, नीरज चौहान, विनीता कुमारी, नीलेश पाल, वैशाली, रीना, सुनीता आदि शिक्षक तथा अविभावक गंगा सिंह, अवनीषा कुमारी अवनीश बाबू, मोहिनी, कु0 लक्ष्मी समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।