सुहेल अहमद की रिपोर्ट,
संत कबीर नगर / कल दिनांक 8 मार्च महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर ग्राम ब्यारे मे एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि पवन कुमार छपरिया पप्पू भैया के कर कमलों द्वारा आयोजित हुआ कई दिन से चल रहे इस धार्मिक कार्यक्रम में कलश यात्रा भगवान की मूर्ति का भ्रमण के साथ-साथ भक्तजनों को अंतिम दिन भंडारे की व्यवस्था की गई इस विशाल भंडारे में लगभग 8 हजार भक्तों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया वही महिला दिवस के अवसर पर बच्चों में खिलौने गुब्बारे टॉफी के साथ-साथ अन्य खेलने की वस्तुओं को वितरित किया गया इसी क्रम में एक दिन पहले ग्राम ब्यारे समय माता मंदिर से तामेश्वर नाथ मूर्ति की परिक्रमा के साथ-साथ भगवान शिव और हनुमान जी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया गया महिला सशक्तिकरण और सम्मान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि पवन कुमार छपरिया पप्पू भैया के आग्रह पर बांसी नगरपालिका की चेयरमैन चमन आरा भी ब्यारे गांव पहुंची जिसमें पवन कुमार छाबड़िया के साथ-साथ उपस्थित महिलाओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया श्रीमती चमन आरा ने भगवान के दर्शन किए और दान भी चढ़ाया श्री पवन छपरिया और महिलाओं के द्वारा उन्हें शाल और पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। कबीर की निर्वाण स्थली मगहर से आए आलमगीर और कई मुस्लिम परिवार ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जो कबीर की पावन धरती पर हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। मुस्लिम परिवार के लोगों ने भंडारे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया कई दिनों से चल रहे इस कार्यक्रम में पवन छाबड़िया उर्फ पप्पू भैया ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले कन्हैया अग्रहरि, रामचंद्राय ,अवध नरेश मिश्रा, प्रमोद सिंह, राम भरोसे (फक्कड़) गणपत सिंह, छोटे लाल यादव (प्रधान) शैलेंद्र यादव( जिला पंचायत अध्यक्ष) चंद्र भूषण पांडे, अभिनंदन तिवारी, रामस्वरूप मिस्र, भोलू पासवान समेत काफी लोगों को हृदय से धन्यवाद दिया।