अब्दुर्रहीम शेख की रिपोर्ट,
आजमगढ़ / जिलाधिकारी कार्यालय पर आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी ने बताया कि बीते दिनो यूपी में 69 हजार शिक्षको की भर्ती की गई। जिसमें ओबीसी व एससीएसटी के अभ्यर्थियो के साथ यूपी सरकार ने धोखा किया। आरक्षण का जो लाभ ओबीसी व एससीएसटी छात्रो को मिलना चाहिए था उसे नहीं दिया गया। इसको लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने जांच किया तो धांधली का खुलासा हुआ, और सरकार को अंतरिम रिर्पोट भेजते हुए अपना पक्ष रखने को कहा लेकिन आजतक सरकार ने अपना पक्ष तक नहीं रखा। आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए मांग किया है कि इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाय, ताकि वंचित छात्रो को उनका हक मिल सके। इसके साथ हैं प्रदेश प्रवक्ता ने बांसगांव के प्रधान सत्यमेव जयते की हुई हत्या में अब तक न्याय ना मिलने कथा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ऊपर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दिनाक 14, 6 ,2021को पांच लोगों के शिष्टमंडल के पुलिस अधीक्षक से मिलने का उल्लेख करते हुए कहा 4 दिन का समय दिया गया है कार्रवाई नहीं हुई और कप्तान साहब ने हमारे प्रतिनिधिमंडल को संतुष्ट करते हुए कार्रवाई नहीं की तो उसी दिन इन दोनों घटनाओं को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा