देवरिया से मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट,

देवरिया 9 अप्रैल

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से त्रस्त लोगो की सेवा के लिए लोग आगे आने लगे है,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन सेवा भारती द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर, देवरिया खास के भवन में 50 बेड का निःशुल्क क्वारनटिन सेंटर की शुरुआत की गई।
जिसका शुभारंभ गोरक्ष प्रान्त के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक सुभाष जी एवं जिला संघचालक मकसूदन मिश्र जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके साथ ही जनपद वासियों के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की भी शुरुआत की गई।
इस अवसर पर प्रान्त प्रचारक सुभाष जी ने कहा कि हर जरूरत मंद को उचित इलाज एवं सुविधा उपलब्ध हो यही हमारा लक्ष्य है। इस कार्य मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व उसके अनुसांगिक संगठन भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे है, सुभाष जी ने कहा कि सभी को पीड़ितों की सेवा जिस प्रकार से बन पड़े करना चाहिए, उन्होंने कहा कि ये दोनों सुविधाएं सेवा भारती द्वारा संचालित होंगी।
इस अवसर पर सेवा भारती के अध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह, सह प्रान्त कार्यवाह वीरेंद्र, जिला कार्यवाह दीपेंद्र सिंह, सेवा भारती जिला मंत्री विनय मिश्र, नगर प्रचार प्रमुख नीरज, अवनींद्र, मुन्ना, सुनील सिंह, मार्कण्डेय मिश्र, शिवम उपाध्याय, नागेंद्र व पुरातन छात्र परिषद के विवेकानन्द शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।