गोरखपुर। यूं तो हर बच्चे के लिए उसकी मां बेहद खास होती हैं, मगर मदर्स डे का यह खास दिन हर बच्चे को मौका देता है कि वो अपनी मां के प्रति दिल में छिपे प्यार को मां के आगे जाहिर कर सके। आपकी इस कोशिश को कामयाब करने में मदर्स डे के ये खूबसूरत मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।ज्ञातव्य हो कि पूरी दुनिया मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलीब्रेट करती है, ये तो सभी जानते हैं कि ये दिन खासतौर से सभी माताओं को समर्पित है। वैसे तो माताओं के प्रति प्यार और सम्मान हर पल ही मन में होता है लेकिन इस एक दिन उसे जताकर माताओं को खास महसूस कराये जाने का चलन है। इस दिन पर गोरखपुर सदर अंतर्गत राप्तीनगर के जया श्रीवास्तव व शालू श्रीवास्तव ने मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर उनके अथाह प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद दिया।