अब्दुल गफ्फार खांन
गोरखपुर /ब्रह्मपुर
क्षेत्र के गोर्रा नदी के बरही पाथ, नेकवार बोहाबार बांध का निरीक्षण उपजिलाधिकारी चौरी चौरा पवन कुमार,क्षेत्राधिकारी कुलदीप तिवारी,नायब तहसीलदार अलका सिंह द्वारा सिंचाई विभाग के ए ई संघ प्रकाश राव को साथ लेकर किया गया।सभी बांधो के रेन कट तथा रेन होल को तत्काल भरने तथा बरही गांव के पास बंधे की स्थिति ठीक नहीं है।इसे देखते हुए त्वरित कार्यवाही का निर्देश सिंचाई विभाग के ए ई संघ प्रकाश राव को दिए।ए ई श्री राव ने एक सप्ताह के अंदर सभी बांधो को ठीक कराने की बात कही। एसडीएम पवन कुमार ने एक सप्ताह बाद पुनः निरीक्षण करने की बात कही। उक्त अवसर पर जे ई जितेंद्र पासवान, राजस्व निरीक्षक मुकेश चौधरी,लेखपाल अविनाश चंद,श्याम सुंदर,नीतीश,अशोक आदि साथ रहे।