डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार एवं बचाव के लिए ऑक्सीजन एक महत्वपूर्ण घटक है। कोरोना वायरस का प्रकोप भले ही कम हुआ है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है । भविष्य में कोरोना के तीसरा चरण आने की संभावना है। ऐसी स्थिति में संक्रमण के बढ़ने पर इनकार नहीं किया जा सकता है । जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की स्थानीय उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है । मुंगेर जिला में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना में लगने वाले संयंत्र एवं मशीनरी की लागत की 30% राशि उद्योग विभाग द्वारा अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2016 के अनुमान्य सुविधाएं एवं लाभ से आच्छादित होगा। मुंगेर जिला में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के इच्छुक व्यक्ति विशेष जानकारी के लिए जिला उद्योग केंद्र मुंगेर के कार्यालय से कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकते हैं।