देवरिया से मृत्युंजय विशारददेवरिया25 जून
देवरिया जनपद के रूद्रपुर नाथ बाबा स्थित विजली विभाग का आफिस जहाँ से लाख उपभोक्ता कनेक्शन धारक हैं, और दिनभर में सैकड़ो उपभोक्ता अपने बिल जमा करने व अन्य समस्याओं के समाधान हेतु आते हैं।
विजली विभाग के प्रवेश द्वार पर कीचड़, नाली का पानी, उपभोक्ताओं का स्वागत करता है।
दफ्तर में जाने के लिये बगैर कीचड़ , गन्दे पानी मे पैर रखे जाना असम्भव है।
ऐसा नही है कि यह बरसात के कारण है,यहाँ की यह स्थिति बारहों माह ऐसे ही रहती है।
चार पहिया या दो पहिया वाहन परिषर के बाहर सड़क की पटरी पर खड़ा करना मजबूरी है।
इस प्रतिनिधि ने देखा सड़क पर दर्जन भर गाड़ी खड़ी कर लोग सपने कार्य निष्पादन हेतु विजली आफिस में गए थे।
और तो और एस डी ओ स्वयं अपनी गाड़ी सड़क पर ही खड़ी कर आफिस में जाते हैं, जब कि आफिस कैम्पस बहुत बड़ा है।
लगता है कि किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
एस डी ओ ई0 एके पाल ने बताया कि वर्षो से लिख पढ़ कर सम्बंधित विभाग को  दिया जाता रहा,शीघ्र ठीक होने की संभावना है।