लखनऊ। यूपी के अगले डीजीपी को चुनने की प्रक्रिया में तेज़ी।
29 जून को नई दिल्ली में होगी यूपीएससी की मीटिंग।
यूपी के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी भी मीटिंग में होंगे शामिल।
अगले डीजीपी को चुनने के लिए पैनल होगा तैयार।
30 साल की सर्विस पूरी कर चुके अफसरों की लिस्ट यूपीएससी को भेजी गई है।
सीनियरिटी के मुताबिक नासिर कमाल पहले,मुकुल गोयल दूसरे और आरपी सिंह तीसरे नंबर पर।
यूपीएससी की ओर से भेजे गए पैनल में से चुना जाएगा डीजीपी।
30 जून को रिटायर हो रहे हैं डीजीपी एचसी अवस्थी।