लखनऊ. उत्तर प्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड ने बुधवार को छापेमारी कर म्यांमार (Myanmar) के रहने वाले अजीजुल हक उर्फ अजीजुल्लाह को संत कबीर नगर के खलीलाबाद से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी के बैंक खातों में कई स्रोतों से रक़म आई है. आरोपी के फोन की गहन पड़ताल की जा रही है. आरोपी ने फर्जी कागज़ातों पर दो भारतीय पासपोर्ट बनवाए थे. उससे मिली जानकारी के आधार पर एटीएस की टीमें कई और जगह रेड मार रही हैं अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मिली थी कि म्यांमार निवासी रोहिंग्या अवैध रूप से भारत में प्रवेश करके सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर में रह रहा है. पता चला कि म्यांमार के रहने वाले इस शख्स ने दो पासपोर्ट भी फर्जी राशन कार्ड, मार्कशीट और प्राथमिक पाठशाला के ट्रांसफर सर्टिफिकेशट के आधार पर बनवाए हैं. इन पासपोर्ट पर इसने सऊदी अरब और बांग्लादेश की यात्रा की. 2017 में इसनें अपनी मां, बहन और दो भाइयों को भी अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराया और उनके भी फर्जी दस्तावेज बनवाए. यह भी पता चला है कि अजीजुल्लाह के खाते में विभिन्न व्यक्तियों, फर्मों और विदेशों से भी काफी पैसा आया है, जिसकी जांच की जा रही हैँ उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस दूसरे राज्यों में भी जांच कर रही है, जिससे अजीजुल्लाह के सहयोगियों का विवरण और साक्ष्य संकलित किए जा सकें. वहीं अभियुक्त से मिली जानकारी पर यूपी के कई अन्य जिलों में भी दबिश दी जा रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है ( स्टोरी सूचना के आधार पर)