मऊ   / राम बचन सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय बगली पिजड़ा मऊ में महिला सुरक्षा, स्वालंबन एवं सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति के अन्तर्गत, यात्रा के समय महिला सुरक्षा- सावधानी एवं जागरुकता – विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं को यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं और उनके निराकरण का उपाय बताया गया । इस विषय पर वक्तव्य देते हुए श्री दीपक पराशर ने कहा कि छात्राओं को यात्रा करते समय आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहना चाहिए तथा उत्तरदायित्व के सिद्धांत का अनुपालन करना चाहिए । जिसमें हम समस्या आने पर आस-पास के लोगों से सहयोग माँगते हैं । साथ ही जागरूक रहने और किसी पर विश्वास नहीं करने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर यातायात नियमों पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं ने बड़े उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया । प्रत्येक छात्र-टीम से 10-10 प्रश्न किये गये । इस प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम वर्ष की टीम को प्रथम स्थान, द्वितीय वर्ष की टीम को द्वितीय स्थान एवं तृतीय वर्ष की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । विचार गोष्ठी का संचालन नन्दनी सिंह एवं प्रतियोगिता का आयोजन डॉ अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया । अन्त में प्राचार्य डॉ. मुनीब शर्मा ने सभी छात्राओं को शुभकामना देते हुए सावधानी हटी, दुर्घटना घटी का मंत्र देते हुए सदैव जागरूक रहने और परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया ।