संत कबीर नगर से सुहेल अहमद की रिपोर्ट,
- संत कबीर नगर / दिव्यांजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति’ 2020 का राज्य स्तरीय पुरस्कार श्री आनंद त्रिपाठी को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाना था। लेकिन कोरोना के दृष्टिगत पुरस्कार के निमित्त भेजे गये प्रशस्ति पत्र और शाल जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा श्री आनंद को सौंपकर उन्हें सम्मानित किया गया। श्री आनंद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिव्यांगजनों की सेवा के लिये अपनी भविष्य की योजनाओं को भी बताया। उन्होंने बताया कि निःशुल्क सेवा के लिये स्थापित ‘एहसास डे केयर सेंटर'(कुशहरदीन शिक्षा सेवा समिति द्वारा संचालित) की शाखाओं को जनपद के सभी ब्लॉकों में स्थापित किया जा रहा है। संस्था-संरक्षक विजय पाण्डेय ने बताया कि बचपन की एक घटना ने किस प्रकार आनंद जी को दिव्यांगजनों की सेवा के लिये प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि 15-16 वर्ष की अवस्था मे श्री आनंद ने एक दिव्यांग बच्चे के पिता को अपने दिव्यांग बच्चे की पीड़ा से बिलखते हुए उसकी मृत्यु की कामना करते हुए सुना।इस घटना ने उन्हें गहरे प्रभावित किया और दिव्यांगजनों हेतु जीवन समर्पित करने के लिये संकल्पित किया । मुम्बई के हेलेन केलर संस्थान से[videopack id=”5192″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/03/VID-20210317-WA0043.mp4[/videopack]विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर वे पिछले 11 वर्षों से दिव्यांगजनों की निःशुल्क सेवा कर रहे हैं। अपनी आजीविका और एहसास डे केयर सेंटर के सेवाकार्यों के लिए वे प्राइवेट ट्यूशंस और थेरेपी आदि पर निर्भर रहे हैं। कभी कोई निजी या सरकारी सहायता नहीं ली।इस अवसर पर कुशहरदीन सेवा समिति के प्रबन्धक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी एवम एहसास डे केयर सेंटर के विशेष शिक्षकगणकन्हैया लाल,ममता सिंह, रविन्द्र कुमार, संदीप मद्देशिया,पूजा वर्मा, रूपा त्रिपाठी, रविन्द्र कुमार,श्याम, जे.पी. चौधरी,संतोष[videopack id=”5197″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/03/VID-20210317-WA0038.mp4[/videopack]तिवारी,शिवप्रशाद, भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवम जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी श्रीमती प्रियंका यादव सहित सभी लोगों ने श्री आनंद के कार्यो को सराहा एवम राज्य-स्तरीय पुरस्कार के लिये उन्हें बधाई दी। अपनी श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदेश भर में एक ही व्यक्ति को मिलता है।