किसनी /मैनपुरी
रामनगर।थाना क्षेत्र के ग्राम गूलरियापुर मे दो पक्षों में दूसरे दिन भी मारपीट हुई जिससे एक पक्ष गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है जानकारी पर पहुँची पुलिस ने तीन लोंगो को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है,पुलिस को सूचना मिली कि दो दिन से गुलरियापुर में दो पक्ष आपस में मारपीट और गाली गलौच करके एक दूसरे पर शराब बनाने का आरोप लगाते है इसी को लेकर बुधवार सुबह भी दोनों पक्ष भिड़ गए जिसमे खूनी संघर्ष हो गया और मनोज उर्फ मंजू कठेरिया पुत्र केदार कठेरिया गंभीर रूप से घायल हो गया,सूचना पर पहुँचे चौकी इंचार्ज रामनगर रूपेश कुमार ने घायल को जिला अस्पताल पहुचाया और पप्पू टेलर पुत्र लालाराम आकाश पुत्र पप्पू व कृपाशंकर पुत्र होरीलाल को थाने ले आई थाना प्रभारी अजीत सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी/9412160009