किसनी/मैनपुरी
कुसमरा। यादव नगर के निवासी एक महिला अपने घर से बाजार दवा लेने जा रही थी, जैसे ही वह अपने घर की ओर पहुचीं सड़क पर पहुंची, तभी अपाचे सबार लुटेरों ने उन्हें रोककर उनके गले में पड़ी सोने जंजीर छीन ली, जब तक महिला कुछ सोर मचाने की कोशिश कर पाती, तब तक लुटेरे  इटावा रोड की तरफ भाग गये। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से  की।
करीब 12 बजे यादव नगर की रहने बाली महिला शारदा देवी पत्नी स्व० रामबरन सिंह अपनी दबा लेने जा रहीं थी, जैसे ही वह अपने घर की तरफ जा ही रही थी, तभी अपाचे सबार दो लुटेरों ने उन्हें रोककर  उनके गले में पड़ी सोने की चैन तोड़ ली। आस-पास के ग्रामीण कि बाइक सबार लोग कोई खास ही होंगे हैं। जब वह जंजीर तोड़ कर भागने लगे, महिला जब तक कुछ दुकानदारों को बताती, तब तक लुटेरे भाग गए

रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी/9412160009