डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने विक्की कुमार को युवा जदयू का लोकसभा प्रभारी बनाया। विक्की कुमार को लोकसभा प्रभारी बनने पर मुंगेर जदयू कार्यकर्ता में हर्ष का माहौल है। मीडिया प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जदयू नेता अजय कुमार सिंटू , सदर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ शालिग्राम सिंह, युवा नेता ,मनीष कुमार ,प्रणव सिंह, विक्रम यादव सहित दर्जनों नेताओ ने हर्ष व्यक्त किया है। मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा को विक्की कुमार पार्टी के बहुत ईमानदार कार्यकर्ता है। और पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम करते है। इसके लिए सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को कोटि कोटि धन्यवाद। विक्की के नेतृत्व में युवा जदयू मुंगेर लोकसभा में बहुत मजबूत होगी। लोकसभा प्रभारी बनने के बाद विक्की कुमार ने सभी साथी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुंचने का काम करूंगा। हमारे अभिभावक सांसद राजीव रंजन सिंह को बहुत बहुत धन्यवाद । उन्होंने कहा कि पार्टी जो इतनी बड़ी जिम्मेवारी दी है उसे मैं ईमानदारी पूर्वक काम करूंगा। पार्टी कोमजबूत करने के लिए जी जान लगा कर काम करुंगा । और सरकार के हर योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा। बूथ स्तर तक युवाओं को जोड़ने का काम करूंगा। साथ ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा युवा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुझपर भरोसा किया। उसके लिए धन्यवाद देते है।