रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी/9412160009
किशनी/मैनपुरी।बुधवार को भरतपुर महिगवां के पास ग्रामीणों ने कुछ लोगों को मोर का शिकार करते देखा।ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया।उसके दो साथी मौके का फायदा उठाकर भाग गए।पकड़े गए युवक के पास से चार नर व चार मादा कुल आठ मोर बरामद हुए हैं।सूचना पर थानाध्यक्ष अजीत सिंह मौके पर पहुंचे।उन्होंने वन विभाग को सूचना देकर मोर को कब्जे में लेकर पशु चिकिसाधिकारी के यहां ले गए।जहां पशु चिकित्सक ने मोरों का पोस्टमार्टम किया।सभी मोरों को गुलेल से मारा गया है।पकड़े गए युवक रामानंद उर्फ रामू पुत्र शिवराज सिंह निवासी सेहा थाना कुर्रा ने पूछताछ में बताया कि वह लोग मोर को मारकर उसको खाते हैं।उसने भागे हुए युवक का नाम पंकज निवासी हिंदूपुर किशनी व एक अज्ञात बताया।वन विभाग के रेंजर सिकन्दर सिंह ने मृत मोरों का कार्यालय के पास ससम्मान अंतिम संस्कार कर दिया।