मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी श्री राजीव उपाध्याय जी द्वारा सुनील अग्रवाल तथा ग्रुप के मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल का पटका उड़ाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात एम आर ग्रुप द्वारा निर्धारित कस्बा गोवर्धन में दानघाटी मंदिर के सामने आरती स्थल पर वितरण कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन तहसीलदार व नायब तहसीलदार गोवर्धन के द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण कर शुरू किया गया। इस अवसर पर कंपनी के मीडिया प्रभारी कन्हैयालाल अग्रवाल व मार्केटिंग हेड सोनल अग्रवाल द्वारा आगंतुक अतिथियों का पटका उढाकर स्वागत
किया गया।कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुनील अग्रवाल व डायरेक्टर लव अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि वह गृह जनपद मथुरा में वृंदावन, बरसाना और जहां भी आवश्यकता होगी इसी तरह से कैंप लगाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागृत करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण करते रहेंगे। इसके अलावा उनके द्वारा लगभग दस लाख मास्क पूरे हिंदुस्तान में वितरित किए जाने की योजना है। कार्यक्रम में घनश्याम अग्रवाल उर्फ बांचे लाला, ब्रह्मजीत आदि की उपस्थिति रही।