एलाऊ मैनपुरी – सीएससी केंद्र जागीर पर सोमवार को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए एक सैकड़ा लोगों ने पंजीकरण करवाया | प्रातः 9:00 बजे से चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप यादव ने वैक्सीनेशन की निगरानी की लोगों से अपील की कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है | सीएचसी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीमो के द्वारा आशा व एएनएम के सहयोग से वैक्सीनेशन कराया जा रहा है | युवाओं ने वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वैक्सीनेटर प्रीति यादव, श्वेता चौहान ने वैक्सीन लगाई | इस मौके पर रजनेश कुमार,अतुल पाल,आशुतोष पांडेय,शिवम मिश्रा,पारस गुप्ता,डॉ अतुल दीप आदि मौजूद थे |
रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी 9412160009