अभिषेक लाल की रिपोर्ट,
गोरखपुर / चौरीचौरा- बिकरू कांड में आरोपित खुशी दुबे की रिहाई के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय मंत्री करुणेश पांडेय ‘शिवम’ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन एसडीएम चौरीचौरा को सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि कानपुर के बिकरू कांड में शादी के तीसरे दिन ही एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को षड्यंत्र के तहत वांछित किया गया था। घटना के दस माह बीतने के बाद भी अब तक उन पर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। फिर भी निर्दोष खुशी पिछले कई महीनों से सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार खुशी जेल में खून की उल्टी कर रही हैं तथा मेदांता अस्पताल में जीवन मरण के बीच संघर्ष कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से खुशी को अति शीघ्र रिहा करने तथा उनके बेहतर इलाज हेतु समुचित व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।श्री पांडेय ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले लेकिन किसी निर्दोष को ना फंसाया जाए। ज्ञापन देने वालों में राकेश कश्यप,अभिषेक तिवारी आदि मौजूद रहे।