गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के लगातार सात साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा निर्धारित रक्तदान और सेवा कार्य के तीन दिवसीय कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। अंतिम दिन भाजपा के जन प्रतिनिधि और नेता गोरखपुर क्षेत्र के करीब चार हजार गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों में राहत सामग्री और मेडिकल कीट वितरित किए। बता दें कि भाजपा नेतृत्व ने मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर कोरोना संकट को देखते हुए जश्न मनाने के बजाय रक्तदान और सेवा कार्य करने का निर्णय लिया था। इस दृष्टि से क्षेत्रीय अध्यक्ष डा धर्मेंद्र सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों से वर्चुवल बैठक कर व्यापक कार्ययोजना बनाई गई। प्रथम चरण में क्षेत्र के सभी जिलों में रक्तदान के लिए शिविर आयोजित हुए। क्षेत्रीय महामंत्री और रक्तदान अभियान के प्रभारी सहजानंद राय के अनुसार क्षेत्र के सभी 12 जिलों में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रक्तदान के लिए शिविर आयोजित हुए। इस दौरान करीब सात सौ यूनिट रक्त भाजपा नेताओं ने दान किए। इसमें गोरखपुर जिला और महानगर इकाई के सहयोग से 149 यूनिट ब्लड स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ हजार भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने ब्लड का नमूना दिया है ताकि भविष्य में जरूरत मंद को उपलब्ध कराया जा सके। इसी तरह क्षेत्रीय महामंत्री और सेवा कार्य के प्रभारी प्रदीप शुक्ला ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र के कुल 4022 सेक्टर के किसी एक गांव को सेवा कार्य के लिए चुना गया था। अभियान के अंतिम दिन भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सांसद और करीब चार हजार गांवों में पहुंच कर राहत सामग्री और मेडिकल कीट वितरित किए हैं।