रिपोर्ट अंकित कुमार पत्रकार करहल 8218954174
मैनपुरी करहल : सेवा सत्याग्रह अभियान के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रदेश भर में कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट वितरित की जा रही है । इसी क्रम में मंगलवार को किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिशुपाल सिंह यादव व जिला उपाध्यक्ष नसीम पठान ने कस्वे में भ्रमण कर लोगों को कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट वितरित की ।
इस दौरान शिशुपाल सिंह यादव ने बताया कि प्रियंका गाँधी के निर्देश पर कोरोना से बचाव के लिए कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट का वितरण किया जा रहा है इसी क्रम के कस्वा करहल में कोरोना किट का वितरण किया गया है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लोगों की मदद में लगे हुए । कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जा कर लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है ।इस अवसर पर नसीम पठान ने लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया ।
इस मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिशुपाल यादव ,जिला उपाध्यक्ष नसीम पठान ,नदीम खान ,रजा खान समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे ।