✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🛑बनकटी,बस्ती……….मंगलवार को विकास खण्ड बनकटी ब्लॉक परिसर मे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह के नेतृत्व में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) गिरजेश कुमार श्रीवास्तव व देवमी के प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी द्वारा व

समस्त सफाई कर्मियों ने 46,500 रूपये का सहयोग राशि इकट्ठा कर कैंसर से पीडित मृतक राकेश कुमार की पत्नी सरोज निवासी चेनुआ मेहरई जो वर्तमान मे ग्राम सभा देवमी मे सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात थे,उनकी कैंसर से मृत्यु हो जाने पर सहयोग राशि दिया गया।

इस अवसर पर सफाई कर्मचारी अध्यक्ष मोहम्मद कलीम ,सुनील कुमार पान्डेय,दया प्रकाश यादव, ओम प्रकाश, विपिन द्विवेदी,दिनेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुमन लता, लालजी, विजय प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।