*उझानी–जनपद (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:-*
उझानी / जनपद बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के आदेशानुसार थाना कादरचौक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत अभियुक्त गण अरविंद यादव पुत्र साहब सिंह निवासी ग्रांम गुलाबगंज गनीवाई, थाना कादरचौक जनपद- बदायूं , संजय पुत्र भूपति निवासी ग्रांम भदरौल थाना- कादरचौक जनपद-बदायूं, आंनद उर्फ बंटू पुत्र छोटेलाल निवासी मौहल्ला मोहन गार्डन थाना- उत्तम नगर दिल्ली को प्रार्थना पत्र की जांच के दौरान शांति भंग करने के प्रकरण में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत धारा -151/107/116 सीआरपीसी के तहत थाना कादरचौक पुलिस के द्वारा अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।