वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के स्वर्ण जयंती दिवस पर डॉ अरविन्द वर्मा ने रेल मंत्री सहित अधिकारियों को दी बधाई

✍️ANA/S.K.Verma

🟥खगड़िया (बिहार)। वैशाली एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन के स्वर्ण जयंती दिवस पर रेल मंत्री, जीएम, डीआरएम सहित तमाम अधिकारियों और रेल कर्मियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता महासंघ के संयोजक डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा वैसे तो इस ट्रेन का परिचालन विगत 07 मार्च 2019 से सहरसा से नई दिल्ली के बीच चल रही है ।

मगर इसका सफरनामा बहुत ही दिलचस्प है। जयंती जनता एक्सप्रेस ट्रेन ही कालांतर में वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में परिणत हुआ। आगे डॉ वर्मा ने मीडिया से कहा विश्व के पहले गणतंत्र ” वैशाली” को जीवित रखने के उद्देश्य से ही जयंती जनता एक्सप्रेस का नाम बदलकर वैशाली एक्सप्रेस कर दिया गया था।

आगे डॉ वर्मा ने कहा तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा ने विगत 31 अक्टूबर 1973 को किया था, जो समस्तीपुर से नई दिल्ली तक चली थी।

डॉ वर्मा ने भारत सरकार के रेल मंत्री से आग्रह किया है की वैशाली एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन में बोगी की संख्या बढ़ाई जाए और इसे अतिआधुनिक बनाई जाय ताकि इसकी लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जाय।