मऊ/क्षेत्रीय लोक संपर्क कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ इकाई की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाने तथा लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान सचल चित्र प्रदर्शनी वैन को नगर पालिका परिषद मऊ के चेयरमैन तैय्यब पालकी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।
इस दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, तारिक़ अज़ीज ने बताया कि 25 दिसम्बर तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव के उपायों और “जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं” संदेश के प्रति जागरूक करने के लिए सचल चित्र प्रदर्शनी, माइकिंग ,पोस्टर,बैनर, स्टिकर, पेम्प्लेट्स, समूह चर्चा,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि माध्यम से लोगो को जागरूक किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि ज़िले में नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों के चट्टी चौरोहों पर लोगों को दो गज की दूरी के नियम का पालन करने, मास्क का प्रयोग करने, हाथों को बार बार साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचने , स्वच्छता पर ध्यान देने ,शारिरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा योग करने आदि के लिए भी जागरूक किया जायेगा।