🟥रोहनिया वाराणसी।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के सजोई ग्राम सभा के मुस्लिम बस्ती में शनिवार को डिटॉल डायरिया नेटजीरो कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विशाल सिंह द्वारा बच्चों में होने वाले डायरिया बीमारी से बचाव के बारे में ग्रामीण महिलाओं को दस्त प्रबंधन हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। जिसके दौरान एएनएम नीतू राय तथा आशा मंजू देवी व आंगनबाड़ी सुषमा मौर्य ने महिलाओं को स्तनपान व सही तरीके से हाथ की धुलाई तथा ओआरएस का सही घोल तैयार करने तथा रोटा वायरस के वैक्सिंन और साफ सफाई के फायदे के बारे में बताया।