शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए सेवानिवृत शिक्षक

शिक्षा के साथ संस्कार भी आवश्यक है
,,,,,दीपक मिश्र उर्फ शाका

🛑देवरिय

5 सितम्बर 2023 को जूनियर हाईस्कूल(पूर्व माध्यमिक)शिक्षक संघ जनपद देवरिया द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सम्बन्ध लान देवरिया में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का संचालन ज्ञान मिश्र ने किया।सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी ने किया।समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बरहज विधानसभा के यशस्वी विधायक दीपक कुमार मिश्र शाका रहे ।सदर सांसद ने कहा शिक्षक समाज का दर्पण होता है इसलिए शिक्षक का और भी दायित्व बढ़ जाता है ।बच्चो को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी देना आवश्यक है।दीपक मिश्र ने सभा को संबोधित करते हुए कहा शिक्षक दिवस भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। राधाकृष्णन जन्म इसी दिन 1888 में हुआ था। प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी के ओजस्वी भाषण ने अध्यापकों में एक नई ऊर्जा का संचार किया इन्होंने कहा संगठन शिक्षक हित की लड़ाई लड़ी है और आगे भी यह जारी रहेगा पुरानी पेंशन को लेकर सरकार के सकारात्मक सोच के बारे में भी बताया हम सभी पूरे मनोयोग से अपना काम करे हमारी मांगे अवश्य पूरी होगी।अतिथि के रूप में जूनियर हाईस्कूल ( पूर्व माध्यमिक)शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक प्रांतीय संयुक्त मंत्री गण, गोरखपुर के मंडल अध्यक्ष केशरीनंदन राय जी, मंडल महामंत्री अखिलेश कुमार मिश्र गोरखपुर के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार राय रहे।रामप्रताप चौहान ने अपने संगीत से सभी का मन मोहा।समारोह में जिलाध्यक्ष रामाजी यादव ,महामंत्री ज्ञान प्रकाश मिश्र , वरिष्ठ उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण चौहान ,जिला कोषाध्यक्ष अशफाक अहमद,जिला उपाध्यक्ष, विपिन दूबे,जिला मंत्री प्रेमनारायण, के साथ साथ विभिन्न ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष/मंत्री अपने विचारो को रखा। बिपिन दुबे बदलते परिवेश में अध्यापक की भूमिका पर प्रकाश डाला और अपने गीत चली जा रही है उमर धीरे धीरे के द्वारा सभी को सोचने पर मजबूर किया।सदर अध्यक्ष श्यामदेव यादव,मंत्री बालेन्दू मिश्र, शिव यादव,धीरज कुमार मिश्र,रामानंद यादव,विश्वजीत मल्ल, राकेश कुमार, लक्ष्मण कुमार,उमेश चंद ,लक्ष्मण यादव, ओमप्रकाश कुशवाहा, संजय कुमार सिंह, दाऊद खान,ओमप्रकाश यादव, विष्णु कुमार त्रिपाठी, लक्ष्मण कुमार महतो,विपिन कुमार मांझी,कमलेश कुमार, शुभेंदु शुक्ल, रमेश प्रसाद,राजकपूर प्रसाद,प्रमोद गौतम,अतुल मणि,ईश्वरचंद के साथ साथ जनपद के हजारों शिक्षक सम्मिलित हुए। सम्मान समारोह में जनपद के अवकाश प्राप्त गुरूजनों तारा पांडेय,
मनोरमा शाही ,हरेराम दीक्षित, आशा सिंह, यशोदा चौरसिया, जुगलावती देवी,लीलावती देवी, कौशल किशोर सिंह,रामायण प्रसाद,लतीफ अहमद, राजेन्द्र सिंह, छेदी प्रसाद, निर्मला त्रिपाठी, विश्वनाथ यादव,राजेंद्र प्रसाद पांडेय ,शबीर अहमद,शुशीला देवी, रामनिहोर सिंह,छेदी प्रसाद,रामप्रवेश विश्वकर्मा, चंद्रावती देवी,रामछबिला यादव,जहरुल हुसैन,संवरू प्रसाद,नथुनी प्रसाद,हरिशंकर तिवारी,सुजीत श्रीवास्तव,रामाश्रय प्रसाद,बृजमोहन शर्मा,अब्दुल वकील, गोरखनाथ सिंह, कालिंदी शर्मा, मार्कण्डेय दूबे, हसीबुन निशा,मोहम्मद सुल्तान,नईमा ख़ातून ,अखलाल अहमद,रामजी सिंह, जयप्रकाश सिंह, इत्यादि गुरूजनों को सम्मानित किया गया।समारोह में शरद कुमार मिश्र, विपिन कुमार दूबे, आनंद सिंह, अभिनन्दन उपाध्याय, दुर्गा नंद दीक्षित उपेंद्र उपाध्याय,अस्तुति पांडेय,अंजली द्विवेदी, रीता मिश्रा, आशा शुक्ला, इन्द्रावतीदेवी, स्वाति सिंह, संध्या यादव इत्यादि की सम्मानित उपस्थिति रही।