सहजनवा गोरखपुर से विवेक पांडे की रिपोर्ट, गोरखपुर
संत कबीर नगर / सहजनवा शुक्रवार को डॉक्टर बृजेश मौर्या को वार्ड नंबर 22 से बसपा से जिला पंचायत प्रत्याशी बनाए जाने पर समस्त वार्ड नंबर 22 के सभी सम्मानित नेतागण एवं संगठन के तमाम लोग मौजूद रहे डॉक्टर बृजेश मौर्य को हार्दिक बधाइयां भी दिए वही मौके पर मौजूद बसपा प्रत्याशी विकास राज ने लोगों से यह अपील किया कि समाज के लिए यह खुशी का अवसर है और आप सब एक होकर की अपना सहयोग दें और अब हमारे पास समय भी नहीं है कि हम सब कोशिश कर सकें विगत 10 वर्षों में समाज में सेवा का एक नया रूप बृजेश कुमार मौर्य ने दिया है ऐसे ही विगत 10 वर्षों से बसपा पार्टी में कार्यरत रहे पार्टी के लिए एवं संगठन के लिए सुंदर एवं बढ़िया योगदान रहा जैसे ही पार्टी की तरफ से घोषणा किया गया समस्त क्षेत्रवासियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और लोग उन्हें पहले से ही जीत की बधाइयां देने लगे वही मौके पर मौजूद संतोष कुमार जिज्ञासु, दुर्गेश कुमार मौर्य, पारसनाथ यादव, सुरेश कुमार, सुरेश उर्फ करहा, सूरज मौर्य, एवं समस्त लोग उपस्थित रहे ।