मऊ/पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह का जन्म दिन किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। जिलाधिकारी द्वारा किसान मेला तथा प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए किसान को दिये जाने वाले कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर को शहर में लगभग 500 मीटर स्वयं चलाकर परीक्षण किया गया।स्व0 चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर विधायक घोसी विजय राजभर एवं जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा कार्यक्रम की शुरूवात की गयी।उक्त अवसर पर किसान भाईयों को सम्बोधित करते हुए । जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में किसान है और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही।योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ किसानों को मिले यह मेरी भी प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को उनके फसल का जो मिनिमम मूल्य दिया जा रहा है उसके जनक चौधरी चरण सिंह ही थे। इस अवसर पर जनपद के प्रगतिशील किसानों को विधायक विजय राजभर एवं जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कार वितरण एवं सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर उप कृषि निदेशक एस0पी0 श्रीवास्तव द्वारा विस्तार पूर्वक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया।उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार सहित जनपद के किसान उपस्थित रहे।