🟥वकील अहमद सिद्दीकी

🟠बस्ती, बनकटी…….बनकटी विकास खण्ड के न्याय पंचायत बोकनार के थरौली प्राथमिक विद्यालय मे पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश से विद्यालय परिसर में पानी भर गया हैं। विद्यालय परिसर में पानी घुसने से विद्यालय तालाब सा बन गया हैं। और विद्यालय खुलने के कगार पर है। विद्यालय में जान को जोखिम में डालकर बच्चे कैसे आएंगे स्कूल जबकि विद्यालय जीर्णोद्धार के लिए सरकार पैसा पानी की तरह खर्च कर रही है।इसके बाद भी नही सुधार रहा है। प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था,
विद्यालय प्रशासन के लिए बना चुनौती ,कैसे आएंगे बच्चे स्कूल में पढ़ने लिए क्या प्रशासन इस विद्यालय पर ध्यान देगी या इसको ऐसे ही छोड़ देगी। थरौली के प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार पान्डेय ,सुशीला, सुनील यादव,जनार्दन, आचार्य चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि इसी रास्ते से गांव के लोगों का आना जाना है।पिछले साल विद्यालय के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी और डीएम साहब को भी इसकी शिकायत की गई थी। लेकिन अभी तक इसकी कोई व्यवस्था नहीं हो पाई हैं।आये दिन बरसात में ऐसे ही पानी भर जाता है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।