एटा ब्रेकिंग-

*लॉकडाउन के दौरान अवागढ में खुली फर्जी पेथौलॉजी सील* ,

लॉकडाउन के दौरान जलेसर के तहसीलदार आर के त्यागी द्वारा आज शनिवार को कस्बा अवागढ के मुख्य बाजारों का अवागढ थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिहं त्यागी के साथ किये जा रहे निरीक्षण के समय मुहल्ला रायान में खुली जे एल पेथौलॉजी को चैक किया गया तो उसके फर्जी रूप से संचालित होने पर तहसीलदार द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा उमेश कुमार त्रिपाठी को फोन कर स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम बुलाकर उसे सील किया गया है !
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएमओ डा. राजेश कुमार शर्मा द्वारा पेथौलॉजी संचालक के विरुद्ध निर्धारित अवधि में पेथौलॉजी संचालन के अभिलेखों के सत्यापन न कराऐ जाने पर सम्बन्धित थाने में एफआईआर दर्ज करायी जा सकती है ! बताया जाता है कि पेथौलॉजी लैब का संचालन थाना अवागढ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नगला सीर निवासी एक अप्रशिक्षित युवकर रहा था जो मौके से फरार हो गया !