🟠सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम घघसरा निवासी शशिकांत भट्ट के खिलाफ कई थानों में दर्ज हैं,अपराधिक मुकदमे । थाना क्षेत्र के आर्म एक्ट के बाद नवंबर 2020 में उसको न्यायालय से जमानत मिल गई थी।

शशिकांत के अपराधिक इतिहास पर एक नजर डाली जाए तो-जनपद के पिपराइच थाने में पहला मुकदमा सन् 2018 में आईपीसी की धारा-419/420/467/468/471/41/411 के तहद दर्ज किया गया था । इसके बाद अपराध का सिलसिला बढ़ता गया और इसी साल 2018 में संतकबीरनगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में-आर्म्स एक्ट की धारा-3/25 तथा लूट की धारा-392/411 में मुकदमा दर्ज किया गया । इसके बाद भी अपराध का कारवां नहीं थमा, तो 16 जुलाई 2019 को पीपी गंज थाने में पुनः भारतीय दंड संहिता की धार-392/411 मुकदमा दर्ज किया गया । इसके बाद चिलुआताल थाना में यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 3(1) के तहद कार्रवाई की गई । इसके बाद थाना क्षेत्र सहजनवा थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 3/15 के तहद सन् 2020 में मुकदमा दर्ज किया गया था । इसके बाद इसी वर्ष 2020 में इसे न्यायालय से जमानत मिल गई थी । शशिकांत तीन भाईयों में दूसरे नंबर का है । बड़ा भाई कृषण कुमार भट्ट अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अलग रहता हैं । छोटा भाई अपने रविकांत भट्ट अपने माता पिता के साथ अलग रहता है और सचिवालय दिल्ली में नौकरी करता है ।

उक्त संदर्भ- में सीओ कैंपियरगंज योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि-शशिकांत के ऊपर जनपद पुलिस की पैनी नज़र है । उसकी तलाश की जा रही थी।