💢अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट 💢

अमावा(रायबरेली)स्वयं सहायता समूह गरीबी हटाने का सबसे सशक्त माध्यम है । समूह के माध्यम से गांव की महिलाएं रोजगार करके अपना जीवन स्तर सुधार रही है । यह बात मंगलवार को क्षेत्र के सिधौना गांव स्थित जनकल्याणी महिला ब्लॉक समूह कार्यालय पर उपस्थित महिलाओं से एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने कही ।
आज क्षेत्र के सिधौना गांव स्थित जन कल्याणी महिला ब्लॉक समूह कार्यालय पर नाबार्ड की ओर से समूह के पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम श्री कार्तिकेय सिंह रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव गांधी महिला विकास परियोजना से ब्लाक आफीसर मंजू श्रीवास्तव द्वारा की गई । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम श्री सिंह ने कहा गांव की गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह ही सबसे सरल व शशक्त माध्यम है । शासन से समूहों के उत्थान के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई जा रही हैं । जिन्हें समूह की अंतिम महिला तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है । इसके लिए हम सब निरंतर प्रयासरत रहते हैं । उन्होंने स्वयं सहायता समूह की ज्ञानवती के जीवन में आए बदलाव व सफलता की कहानी सुनकर उन्हें पुरस्कृत किया । डीडीएम नाबार्ड श्रीमती रजनी पांडे ने महिलाओं को सफल समूहों के 5 सूत्रों की जानकारी दी । बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान के निदेशक अविनाश चंद्र ने स्वरोजगार अपनाने की जानकारी दी । प्रभारी वीडियो राजन सिंह व खंड प्रेरक शरद चंद्र तिवारी ने महिलाओं को हक अधिकार के लिए जागरूक किया । ब्लॉक ऑफीसर मंजू श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर शकुंतला देवी सुषमा देवी रजंती शीला माधुरी ज्ञानवती सुमित्रा कौशल्या जानकी शिवदेवी मिथिलेश कुमारी राजवती मंदाकिनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।