कुरावली /मैंनपुरी- इंडिया फाइट्स अगेंस्ट कोविड के अंतर्गत हयात शीषर्क के तत्वावधान में 120 घंटे इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मुशायरे में जनपद मैंनपुरी के कस्बा कुरावली निवासी नूर मोहम्मद अंसारी के पुत्र जनपद मैंनपुरी के युवा शायर फरमान कुरावली भी अपना कलाम पेश करेंगे।
जनपद मैंनपुरी से इस कवि सम्मेलन व मुशायरे के लिए युवा शायर फ़रमान कुरावली का भी चयन हुआ है ।
रामपुर के शायर तरीफनियाज़ी द्वारा षथीम मेकर्सष प्रोडक्शन कंपनी के अंतर्गत 120 घंटे का मैराथन मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
जिसमे पूरे भारत के अलावा बाहरी देशों के लगभग एक हजार चुनिंदा शायरों को शामिल किया जाएगा।ये अपने आप मे एक इतिहास कार्यक्रम होगा।
ये अपने आप मे दुनिया का सब से बड़ा ऑनलाइन मुशायरा व कवि सम्मेलन होगा और जिसको इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में शामिल किया जाएगा।
इस मुशायरे में जनपद मैंनपुरी का युवा शायर फ़रमान कुरावली को शामिल किया गया है ये जनपद मैंनपुरी के लिए बेहद खुशी की बात है । शायर फ़रमान जो की जनपद मैंनपुरी के कस्बा कुरावली के रहने वाले है जो जनपद के युवा शायर है इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में चयन होने पर शायर फ़रमान कुरावली ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहाँ की में अपने आप को बेहद खुशनसीब समझता हूँ जो मुझे इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस मैराथन मुशायरा व कवि सम्मेलन का हिस्सा बनाया गया में हयात का सुक्रिया अदा करता हूँ जिहोने मुझे इस काबिल समझा और इस मैराथन मुशायरे का हिस्सा बनाया और में अपने चाहने बोलो का बहुत शुक्रगुज़ार हूँ जो मुझे इतनी दुआएं देते है जिसकी वजह से मुझे इस मैराथन मुशायरे में अपना कलाम पेशकरने का मौका मिलेगा।
इस मुशायरे में देश और विदेश के सभी शायर और कवि भाग ले रहे है। इसमें भारत से मुनव्वर राना, ताहिर फ़राज़, मंजर भोपाली, असद अजमेरी, सागर त्रिपाठी, लियाकत जाफ़री, शबीना अदीब, मंसूर उस्मानी, अकील नोमानी, इकबाल अशर, आलोक श्रीवास्तव, जैसे दिग्गज शायर इस कार्य मे भाग लेगे वही युवा शायरों में डॉक्टर शाकिर हुसैन इस्लाही, शाह आलम रौनक, चिराग शर्मा , जुबेर अली ताबिश, सलमान सईद,नासिर अमरोही ,शिवान कादरी , मोहम्मद अनस फैजी,नदीम शाद, जैसे दिक्कत शायर भी इस कार्य का हिस्सा बनेंगे। बॉलीवुड के कई सितारे जैसे सुनील पाल, एहसान कुरैशी,जीनत एहसान, पंकज उदास, आनंद राज आनंद , हरिहरन जैसे दिग्गज कलाकार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही जनपद मैंनपुरी के युवा शायर फ़रमान कुरावली रिकॉर्ड मुशायरे में अपना कलाम पेश करेंगे।
रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी
9412160009